बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उनकी “राजनीतिक चुप्पी” पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी जैसे गंभीर मुद्दे पर अखिलेश यादव की खामोशी मुस्लिम समाज को निराश करती है।
मौलाना ने आरोप लगाया कि मुसलमानों ने हमेशा समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है, लेकिन जब मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय होता है, तो पार्टी नेतृत्व असहज चुप्पी साध लेता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बंद कमरों में रणनीति बनाने में सक्रिय रहते हैं, लेकिन जब बात अल्पसंख्यकों के अधिकारों की होती है, तो उनकी ‘आवाज़’ कहीं गुम हो जाती है।
इसके साथ ही मौलाना ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा महिला अधिकारियों — कर्नल सुफिया कुरैशी और कमांडर वीमीका सिंह — पर की गई टिप्पणी पर भी समाजवादी पार्टी की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी महिलाओं और मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, तो जनता को भी अब अपना रवैया बदलना होगा।
मौलाना रजवी ने यह भी संकेत दिया कि मुस्लिम समाज आने वाले समय में वोट देने से पहले राजनीतिक दलों की नीति और नीयत को ज़रूर देखेगा।
