बैंकों के क्यूआर कोड जल्द एक्टिव हो : अपर जिलाधिकारी प्रशासन

SHARE:

बरेली : अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पूनिया ने एलडीएम को निर्देश दिए कि जिन बैंकों का अभी तक क्यूआर कोड एक्टिव नहीं हुआ है उसे तत्काल एक्टिव कराया जाए। उन्होंने समस्त बैंकों का डाटा उचित न देखकर पीओ डूडा पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में एलडीएम, पीओ डूडा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पूनिया ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों की पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अभी तक प्रथम तथा दूसरी किस्त जमा नहीं हो पाई है उनसे संपर्क कर किस्त जल्द से जल्द जमा कराई जाए। उन्होंने समस्त बैंक के पीओ को निर्देश दिए कि उनकी बैंक शाखाओं में कितने लोगों का लोन हुआ है, कितने क्यूआर कोड जनरेट हुए हैं तथा कितने बैंकों में क्यूआर कोड उपलब्ध हैं इसकी सूची पीओ डूडा/एलडीएम को उपलब्ध कराएं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!