मीरगंज (बरेली)।
क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी नेहा पत्नी सुनील कुमार का कहना है कि उसका पुत्र क्षेत्र के गांव परौरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो मेंं पढ़ता है। वह विगत 20 अगस्त को स्कूल गया था। नेहा का आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका उसके बच्चे से किसी बात पर इ्रर्ष्या रखती है और उसने इसी के चलते उसके बच्चे को पहले उसके बच्चे को मारा पीटा और उसके बाल काटने तक की बर्बरता कर दी। इस मामले की जब शिकायत स्कूल के प्रबंधक से की गई तो उन्होंने भी गाली गलौंच करते हुए धमकी दी, कि जो चाहे कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद उसने मीरगंज कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही लिए तहरीर दी है।
प्राइवेट स्कूल प्रबंधक बोले-
उपरोक्त मामले में जब स्कूल के प्रबंधक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार व मनगढंत बताया और कहा कि बच्चे के पिता ने मोवाइल पर बातचीत करते हुए भददी भददी गाली गलौंच कर धमकी दी है। उन्होंने भी पुलिस को तहरीर दी है।
क्या बोले मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने उपरोक्त के संदर्भ में बताया कि बच्चे की मां नेहा और स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। और जांच उपरांत ही जो दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
