गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब ने निकाला शांति मार्च- प्रेस क्लब की ओर से नगर में निकलता शांति मार्च

SHARE:

एसडीएम रत्निका श्रीवास्तवऔर सीओ अरुण कुमार कोतवाल संजय तोमर ने झंडी देकर शांति मार्च को रवाना किया

बहेड़ी। प्रेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर में शांति मार्च निकाला गया। शांति मार्च में शामिल लोग देशभक्ति के तराने गाते हुए चल रहे थे। शांति मार्च नैनीताल रोड होते हुए तहसील परिसर में पहंचा। इसके बाद शांति मार्च में शामिल लोग तहसील परिसर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर बहेड़ी प्रेस क्लब ने राजपाल पेट्रोल पम्प से नैनीताल रोड होते हुए तहसील परिसर तक शांति मार्च निकाला। शांति मार्च में बैंड बाजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे। नगर में प्रेस क्लब की ओर से सन् 2005 से शांति मार्च निकाला जा रहा है। यहां शांति मार्च की शुरूआत वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शुऐब और तत्कालीन एसडीएम अरूण कुमार ने की थी।

 

 

शांति मार्च में मुख्य रूप से प्रभारी , मोहम्मद शुऐब, , , अब्दुल वाजिद, , मुमताज अली, , वसीम खान, रामपाल, एजाज अहमद हलवी रामपाल , राजेश काश्यप वसीम नूरी सोमपाल, अनीता देवी, विशाल खान शहिद अंसारी फजलुर्रहमान मनोज गंगवार कांगे्रसी नेता सलीम अख्तर, हाफिज अनवार अहमद कारदी, सालिक खातिब,इरफान उल्ला, सलीम रहबर, वसीम आईडिया, शादाब मुनीम, रियाज अहमद, हाजी इरशाद मिलन आदि सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!