मोदी के रोड़ शो के लिए तैयारियां शुरू ,भाजपाइयों ने अधिकारियों के तय किया शो के लिए रुट

SHARE:

बरेली।  पीएम मोदी के 26 अप्रैल को होने वाले  रोड़ शो की तैयारी में भाजपा  नेता एवं पदाधिकारी , कार्यकर्त्ता पूरी तरह से जुट गए है। इसी क्रम में भाजपा नेताओं ने रोड़ शो के रुट का पुलिस अधिकारियों के साथ देखा  और अपने सुझाव भी दिए । पीएम मोदी के रोड़ शो होने से पहले सीएम योगी के बरेली आकर तैयारियों के जायजा लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीएम बरेली में 22 अप्रैल को एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ  पीएम के रोड़ शो की तैयारियों को भी परखेंगे।  रोड शो स्थल का  निरीक्षण करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना, रोड शो प्रभारी व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ के एम अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, दुष्यंत गंगवार,  एडवोकेट अनिल सक्सेना, गुलशन आनंद, सोमपाल शर्मा, विष्णु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व बंटी ठाकुर एवं  एडीजी मीणा,  कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आई जी राकेश सिंह, एसएसपी सुशील घुले आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद  रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!