प्रेमनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1.200 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

रेलवे कॉलोनी से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान रोहित पुत्र साहिब लाल (22 वर्ष) और पिंटू शर्मा पुत्र मस्तराम शर्मा (21 वर्ष), निवासी रदौली, थाना कोतवाली, जिला अयोध्या के रूप में हुई।

गांजा और नकदी बरामद
गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपियों के पास से 1.200 किलोग्राम नाजायज गांजा और 1,940 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 173/25 अंतर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस
प्रेमनगर थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह तस्करी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा थी या आरोपियों की व्यक्तिगत संलिप्तता थी।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी
प्रेमनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!