शाहजहांपुर में प्रार्थना सभा और चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण, एफआईआर

SHARE:

शाहजहांपुर, एनवीआई संवाददाता

शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव अल्हादपुर में‘प्रार्थना सभा’और खुटार इलाके के कुंभिया माफी गांव में ‘चंगाई सभा’की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों स्थानों से चार लोगों को हिरासत में लिया है।

रविवार सुबह हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि निगोही थाना क्षेत्र के अल्हादपुर गांव में एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही राघवेंद्र कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जा पहुंचे और प्रार्थना सभा बंद कराने का प्रयास किया। मगर मकान के अंदर मौजूद महिलाओं ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही उन्हें एससी एसटी एक्ट और छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

धर्मांतरण की चर्चा फैलने पर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ओर से थाना निगोही में तहरीर दी गई है। तहरीर के मुताबिक प्रर्थना सभा के बहाने करीब 25 लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था।

खुटार: चंगाई सभा में 40 से ज्यादा लोग, मिशनरी साहित्य बरामद

हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्र को जानकारी मिली कि खुटार थाना क्षेत्र के कुंभिया माफी गांव में एक मकान के अंदर ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग हिंदुओं को धर्म छोड़ने के लिए उकसा रहे हैं। अवनीश अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत मौके पर जा पहुंचे। अवनीश के मुताबकि वहां उन्होंने देखा तो 40-50 महिलाएं और पुरुष एक कमरे में बैठे थे। मकान मालिक हरिश्चंद्र और उसका बेटा लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपयों का लालच दिया जा रहा था।

अवनीश का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से बाइबिल सहित अन्य ईसाई मिशनरी से संबंधित साहित्य भी बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

धर्म बदलवाने पर 50 हजार रुपये का दिया जा रहा था लालच

अवनीश मिश्र के अनुसार खुटार कस्बे के मोहल्ला बगियानाथ निवासी सुमित कुमार ने उन्हें बताया कि हरिश्चंद्र ने उसे ईसाई धर्म अपनाने पर 50 हजार रुपये देने का लालच दिया था। सुमित कई बार चंगाई सभा में शामिल हुआ, लेकिन उसे हर बार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। आरोप है कि हरिश्चंद्र और उसका परिवार मिशनरी संगठनों से फंड लेकर लंबे समय से इस काम में लगा था। उनका कहना है कि जिले में कई स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सीओ सदर प्रयांक जैन का कहना है कि अल्हादपुर प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं, थाना खुटार प्रभारी आरके रावत ने बताया कि धर्मांतरण के प्रयास की पुष्टि के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!