शाहदाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से बिजली घंटों गुल रही। वहीं, दुर्गानगर और सिविल लाइंस क्षेत्र में भी फाल्ट होने से बिजली गायब रही। शहर के अन्य इलाकों में लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे।
बरेली में शनिवार सुबह 10 बजे शाहदाना सबस्टेशन के खुशलोक अस्पताल के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसकी वजह से करीब दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। वहीं गंगापुर इलाके में भी बिजली का संकट बना रहा। दुर्गानगर सबस्टेशन के गोपाल नगर, गोसाई गौटिया आदि जगह पर भी फाल्ट के चलते करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही। सिविल लाइंस टू के चौपुला फीडर पर फाल्ट होने से आपूर्ति गुल रही। कोहाड़ापीर के गांधीनगर, कुतुबखाना के शिवाजी मार्ग, कटरा मानराय, डेलापीर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। किला, सुभाषनगर, महानगर, मढीनाथ और अन्य इलाकों में भी फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।
सिविल लाइंस टू सबस्टेशन पर आज रहेगा शटडाउन
सिविल लाइंस टू सबस्टेशन के सिटी स्टेशन फीडर पर रविवार को काम कराने की वजह से शटडाउन लिया जाएगा। इसकी वजह से कुंवरपुर तलैया, अर्क नंबर 4 के पास का क्षेत्र, बिहारीपुर, एक मीनार मस्जिद, चमन की मठिया, बिहारीपुर मेमरान, कसगरान में आपूर्ति सुबह 9 से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगी।
आरडीएसए योजना के तहत बढ़ाई गई सबस्टेशन की क्षमता
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के मुताबिक आरडीएसएस योजना के तहत सनसिटी, मिशन सबस्टेशन, मढ़ीनाथ और लोहिया विहार सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाई गई है। फतेहगंज पूर्वी की विद्युत आपूर्ति 132 केवी सबस्टेशन फरीदपुर से निकलने वाली 33 केवी कैनाल फीडर से की जा रही है। इसके अलावा अन्य जगह पर समस्या होने पर उसके लिए भी समाधान कराकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों को आशंका है कि मोती पार्क फीडर, बड़ा बाजार के साथ आलमगीरीगंज में बिजली चोरी होने की आशंका है। इसके लिए जेई ने यहां पर बंच केबल में काम कराने की मांग की है।
