News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

नगर निगम ने नेहरू जी प्रतिमा लगवाई , खुशी में कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

बरेली ।चौकी चौराहे पर बीती रात नगर निगम द्वारा देश के प्रथम पीएम जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित  कर दी गई। इस खबर से कांग्रेसी खुशी से झूम उठे । कुछ कांग्रेसियों ने रात ही जाकर चाचा नेहरू की प्रतिमा के दर्शन  कर लिए तो कुछ कांग्रेसी सुबह लाव लश्कर के साथ चौकी चौराहे पर पहुंचे और नारेबाजी कर चाचा नेहरू की प्रतिमा लगाने की खुशी जताई । इसके बाद लड्डू बांटने का दौर शुरू हुआ। कांग्रेसियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुहं मीठा कराया।
कांग्रेसियों ने बताया कि जिलाध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी  के नेतृत्व मे चार क्रांतिकारी कोंग्रेसी,प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी, दिनेश दद्दा, उल्फत सिंह ने सात महीने से  चौराहे से हटी मूर्ति को लगाने के लिए 8 दिन तक अनशन शुरू किया था।जिसमे दिनेश दद्दा जिलाउपाध्य्क्ष ने संकल्प  लिया था कि जब तक प्रतिमा को पुनर्स्थापित नहीं  हो जाती जब तक वह दाढ़ी नहीं बनाएंगे ।  आज उनका संकल्प पूरा हुआ हैं।  अब वह दाढ़ी बनवाएंगे।  जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा की संविधान  दिवस की रात्रि को पण्डित जवहार लाल नेहरू जी की प्रतिमा को स्थापित करके नगर निगम प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया जिसके लिये पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर निगम का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं ।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की जिले के कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्त्ता के बल प्रतिमा को नगर निगम द्वारा पुनः स्थापित किया गया वैसे तो प्रसाशन का इरादा नेक नहीं था ।प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि किसी सरकार को किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री  चाहे वह  किसी भी पार्टी के हो हटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।  प्रदेश प्रवक्ता के. बी तिपाठी ने कहा की प्रतिमा का पुनः स्थापित होना सच्चाई की जीत होना हैं। प्रवक्ता पंडित राज़ शर्मा ने कहा की कोई भी सरकार हो किसी को भी किसी नेता का अपमान करने की चेस्टा नहीं करनी चाहिए। आज प्रतिमा लगते ही सभी कांग्रेस जन एवं चाचा नेहरू को चाहने वाले और सामाजिक संगठनों मे खुशी की लहर जागी,।कॉंग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन  पार्टयों के तमाम नेताओं विशेष कर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष समीम सुल्तानी ने फूल माल्यार्पण करके जश्न मनाया ।
प्रवक्ता पण्डित राज़ शर्मा, उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, महासचिव जिया उर रहमान,पूर्व पार्षद महेश पण्डित पूर्व महानगर अध्यक्ष क़ासिम कश्मीरी नवाब मुजाहिद हसन ,कमरुद्दीन सैफी,दिनेश दद्दा,योगेश जोहरी अनुज राठौड़, राजन उपाध्याय,महासचिव उल्फत सिंह, हाजी फहीम अंसारी , धीरज दीक्षित मोहमद जकी तीरथ कुमार डॉ सर्वत हुसैन मोबिन कुरैशी , विनोद कुमार सोनू लाल,अमित कश्यप, मैदान सहा, साकिर सक्लेनी हारुन अल्वी,इब्राहिम अल्वी डॉ अतीक  नाहिद सुल्ताना पम्मी वार्षि गुड्डू खान महाराज  महंत योगी विजयदेव नाथ आदि मौजूद रहे ।

Related posts

देखिये आज का पंचांग , आज के लिए यह समय हो सकता है शुभ ,

newsvoxindia

ग़ौसे आज़म ने सच्चाई की राह पर चलकर इंसानियत और भलाई का पैग़ाम दिया

newsvoxindia

इन उपायों से करें भगवान शनिदेव को प्रसन्न ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment