बरेली। नेहरु युवा केंद्र बरेली और देवचरा में पर इण्डिया गठबंधन के बरेली लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और आंवला प्रत्याशी नीरज मौर्या के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडेय ने सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अशफाक सकलेनी और महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की।अविनाश पांडे ने कहा की आज देश में जो हालात हे आजादी के बाद कभी नहीं देखे गए।
आज से पहले कभी वो नेता जो देश का प्रधानमंत्री रहा हो इतनी घटिया भाषा का उपयोग नहीं करता था जितनी आज कल नरेंद्र मोदी कर रहे है ।पूर्व वर्ती कांग्रेस के सरकार ने हमेशा महिला,गरीब वंचित ,शिक्षित शोषित वा किसानों का ध्यान रखा गया । आज जो प्रधानमंत्री मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं लगता है शायद प्रधान मंत्री को मंगलसूत्र की महत्वता के बारे में नहीं पता है। प्रधानमंत्री शायद ये भूल रहे हे की जब 2014 में बीजेपी की केन्द्र में सरकार आई थी तब इसी सरकार ने ने सरकारी कर्मचारियों से किसके पास कितना सोना चांदी हे उसका भी लेखा जोखा मांगा था आज वो ही पार्टी देश की जनता से झूठ बोल रही है ।
सभा में जिला अध्यक्ष असफाक सकलेनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पूर्व उत्तर प्रदेश सचिव असलम चौधरी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूवा अध्यक्ष पारस शुक्ला जिला उपाध्यक्ष जुनेद हसन,राजन उपाध्याय, दिनेश दद्दा, पूर्व सभासद महेश पंडित, पीसीसी सदस्य योगेश जोहरी, फिरोज खां, मुकेश वाल्मीकि, सुरेश वाल्मीकि,हाजी इस्लाम बब्बू ,मुकेश वाल्मीकि महासचीव रमेश श्रीवास्तव, उल्फत कठेरिया, सेवा दल जिला अध्यक्ष टोनू बक्शी, महानगर अध्यक्ष मोशिन , अरविंद महाराज, सभाषद मेहशर खान, शादिक अंसारी,रजा राकेश मिश्रा, फहीम खान , फिरोज खान,मो हसन, राजा खान, डॉक्टर सर्वर हाशमी,श्री कृष्ण मोर्या रजनीश पाठक, ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 6