बहेड़ी। भाजपा नेता राहुल गुप्ता की अगुवाई मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के उपरांत राहुल गुप्ता ने प्रधानमंत्री के विचारों को अपने जीवन मे उतारने के लिये भी प्रेरित किया।नगर के मोहल्ला कानूनगोयान वार्ड नंबर 9 में भाजपा नेता राहुल गुप्ता के साथ अन्य भाजपाइयो ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदा से लेकर सावन की कांवड़ यात्रा ज्योतिलिंगों के दर्शन आदि विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के उपरांत राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा जीत ही हैट्रिक लगाने जा रही है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लाल सिंह, दिनकर गुप्ता, रूप किशोर गंगवार, राकेश शर्मा, अंकित रस्तोगी, सुभाष सिंह, चन्दन ठाकुर, हनी सक्सेना आदि मौजूद रहे।
