News Vox India
राजनीतिशहर

अम्बेडकर जयंती पर नगर में निकाली गई शोभायात्रा

 

बहेड़ी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के नैनीताल रोड सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गए। अम्बेडकर जयंती के मौके पर नगर के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय से जाजूनागर पार्क तक गाजे बाजे के साथ अंबेडकरवादियों ने भव्य पथ संचलन निकाला। मुख्य अतिथि डा0 शर्मा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज व महिलाओं विशेषकर दलितों व शोषितों के उत्थान का काम किया। समाज से भेदभाव व ऊंच नीच की व्यवस्था को मिटाकर समानता व भाईचारे की स्थापना की।

 

अम्बेडकर जयंती के मौके पर जाजू नगर के अम्बेडकर पार्क में सभी लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में महेंद्र पाल बौद्धाचार्य ने कहा कि बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाना मानवता व समाज सेवा के आंदोलन को चलाना है। विशिष्ट अतिथि डी एल गौतम ने बच्चों को शिक्षित बनाने की जरुरत बताई। इस अवसर पर डी एल गौतम, महेंद्र पाल, शिवानी हास्पिटल के डा. शिवकुमार शर्मा, कृपाल सिंह, करन सिंह सागर, रामपाल सागर, सूरज पाल, मुनीश सागर आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related posts

पराक्रम के 22 साल : हरिओम पाल ने कारगिल युद्ध मे देश के किये थे प्राण न्यौछावर,

newsvoxindia

महिला को दहेज के खातिर मारपीट कर छत से फेंका !

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी खबरें :पहले दबंगो ने मामूली कहासुनी में दौड़ा दौड़ाकर पीटा 2 : बाइक सवार पिता पुत्र हुए घायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment