News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

बरेली- मुरादाबाद स्नातक चुनाव की काउंटिंग जारी, देररात परिणाम आने की उम्मीद,

 बरेली- मुरादाबाद  स्नातक चुनाव के लिए बरेली में मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू हो गई।  यह मतगणना परसाखेड़ा के वेयरहाउस में चल रही है। इस वेयरहाउस में बरेली मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों में पड़े मतों की गिनती की जा रही है।  प्रशासन ने मतगणना के लिए विशेष इंतजाम किये है।  साथ ही नियम कानून बनाकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये है।  मीडिया को जानकारी देने के लिए मीडिया सेल बनाया गया है , जहां काउंटिंग के अपडेट पल पल दिए जा रहे है। माना यह भी जा रहा है स्नातक  सपा -भाजपा के उम्मीदवार के बीच कांटे का मुकाबला है।  सपा -भाजपा के उम्मीदवार  शिव प्रताप सिंह -जयपाल सिंह अपनी अपनी जीत के लिए आश्वत है। दोनों अपनी जीत होने के पहले ही दावे कर चुके है।
मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने मीडिया को बताया कि बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव में पड़े 9 जिलों में हुए मतदान की काउंटिंग है। काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई। आठ बजे काउंटिंग रूम को खोला गया , सभी मतपेटियां इंटेक थी। तीन कैंडिडेट मौके पर थे उनके सामने वीडियो ग्राफ़ी के साथ स्ट्रांग रूम को खोला गया। 14 टेबिल लग गई है उन सभी टेबिलों पर फर्स्ट राउंड की काउंटिंग शुरू हो गई है। दो शिफ्टों में काउंटिंग चलेंगी।  सब ठीक चल रहा है। रात तक परिणाम के आने की उम्मीद है।

Related posts

Bareilly news : बरेली में  ईद उल फितर का त्योहार  अम्न-ओ-सुकून के साथ मनाया गया, लाखों लोगों ने दुनियाभर में अमन चैन – आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ ,

newsvoxindia

सीएम योगी ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के किये दर्शन , देखिये यह फोटो,

newsvoxindia

राजस्थान के सीएम गहलोत राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाये जाने के समर्थन में ,

newsvoxindia

Leave a Comment