बरेली डीएम की पहल , स्मार्ट क्लास के माध्यम से सिखाया जायेगा आपदा प्रबंधन के तरीके 

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज स्मार्ट क्लास का बेहतर उपयोग करने के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सरकारी विद्यालयों में लगाये गये स्मार्ट क्लासों से  बच्चों को शिक्षित करने के साथ  उनके अभिभावकों व ग्रामीण जनों एवं महिलाओं आदि को जागरूक करने हेतु उपयोग में लाया जाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो विद्यालय प्रांगण में स्थापित हैं वहां विद्यालय के भोजन अवकाश के समय में आंगनबाड़ी के बच्चों, उनकी माताओं व धात्री महिलाओं को पोषक आहार, स्वच्छता तथा एनिमिया से बचाव आदि के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो दिखाये जायें। उन्होंने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो विद्यालय प्रांगण से बाहर स्थित हैं उन्हें भी निकटतम विद्यालयों में जाकर कर पोषण सम्बन्धी वीडियो दिखाये जायें।
इसी प्रकार विद्यालय के समयोपरांत बच्चों के अभिभावकों को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों, बच्चों के टीकाकरण से होने वाले लाभ, स्वच्छता आदि की वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया जाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गांव के अन्य निवासियों व कृषकों को आंधी, तूफान, बिजली गिरने, भूकंप, आग लगने पर सुरक्षात्मक उपाय, विद्युत करंट, कूकर फटना, रोड सेफ्टी आदि से सम्बंधी वीडियो दिखाया जाये, जिससे आम व्यक्तियों को आपदा से बचाव की जानकारी हो सके, मन की बात कार्यक्रम आदि दिखाकर भी उन्हें जागरूक किया जाये। पराली का सीजन आने पर किसानों को पराली प्रबंधन का वीडियो दिखाया जाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!