राजनीति

10 लाख नौकरियों का वादा पूरा हुआ तो नीतीश को स्वीकार करेंगे नेता: प्रशांत किशोर

Advertisement

पोल रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि अगर बिहार में नवगठित ‘महागठबंधन’ सरकार अगले एक या दो वर्षों में पांच से 10 लाख नौकरियां देती है, तो वह अपना जन सूरज अभियान वापस ले लेंगे और नीतीश को समर्थन देंगे। कुमार के विश्वासपात्र रहे किशोर ने बुधवार को समस्तीपुर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि RJD-JD(U))-कांग्रेस सरकार को लोगों का समर्थन प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार सीएम पद पर बने रहने के लिए फेविकोल का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अन्य पार्टियां इसके इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं।”

प्रशांत किशोरने कहा, ‘अगर महागठबंधन सरकार अगले एक-दो साल में 10 लाख नौकरियां दे सकती है तो मैं ‘जन सूरज यात्रा’ को वापस लेकर सरकार का समर्थन करूंगा. दरअसल यह सरप्राइज लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए दिया जाता है। 10 लाख लोगों को भुगतान करने के लिए उन्हें पैसा कहां से मिलेगा? जो वर्तमान में सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं उन्हें सरकार वेतन नहीं दे पा रही है। संविदा शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं दिया गया है। और वे 10 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे हैं!” यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नीतीश और उनके ‘डिप्टी’ तेजस्वी यादव ने हाल ही में बदलाव के बाद रोजगार का वादा किया था। लालू-पुत्र ने कहा कि वादे के मुताबिक 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी. और नीतीश ने 20 लाख नौकरी देने की बात कही।

JD(U) के पूर्व नेता ने एक बार फिर नीतीश पर निशाना साधा है. पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘नीतीश जी फकीरों और बदलते साथियों के साथ कुर्सी पर बैठे हैं। सरकार में पिछले 10 साल में उन्होंने छह बार यह रास्ता चुना। मतदाताओं ने यह भी भविष्यवाणी की कि बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। उन्होंने दावा किया कि जदयू, राजद, कांग्रेस को सरकार में जनता का समर्थन नहीं है। पटना 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक क्षेत्र में इस तरह के अचानक फेरबदल का गवाह बनेगा।

संयोग से प्रशांत कभी JD(U) के उपाध्यक्ष थे। उन्हें नीतीश के करीबी के रूप में भी जाना जाता था। लेकिन बाद में नीतीश को पीके से निराशा ही हाथ लगी। बाद में नीतीश ने पीकेके को जदयू से निष्कासित कर दिया। तब से, उन्हें कई बार नीतीश के मुख्य आलोचकों में से एक के रूप में देखा गया है। बिहार में शिफ्ट के बाद प्रशांत ने जिस तरह से दोबारा हमला किया, उसने इस कड़ी में एक नया आयाम जोड़ दिया।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली -पुल से गिरी , ड्राइवर की मौके पर मौत

राजकुमार , बरेली :  फतेहगंज पश्चिमी में  सोमवार सुबह को ट्रेक्टर का एक्सल टूटने से…

2 hours

बुझिया जनूबी में ग्रामीणों ने सात मई को होने वाले मतदान बहिष्कार की निकाली रैली रोड नहीं तो वोट नहीं

भोजीपुरा। गांव बुझिया जनूबी में सड़क निर्माण को लेकर मतदान बहिष्कार की रैली निकालना ग्रामीणों…

14 hours

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

शीशगढ़ ।रोड किनारे पैदल चल रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर…

14 hours

मोटरसाइकिल एजेंसी के ताले तोड़कर हजारों की हुई चोरी

आंवला।  सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चेक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो…

17 hours

भाजपा ने एनजीओ सम्मेलन करके माँगा जन -समर्थन

बरेली। भाजपा ने रविवार को  एनजीओ सम्मेलन खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया जिसमें वन…

17 hours

अखिलेश का भाजपा पर तंज : बरेली की जनता सुरमा लगाकर भाजपा को करेगी विदा

2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव  मोदी की फिल्म हो गई है फ्लॉप  बरेली। …

17 hours