मुमताज
बहेड़ी। एमएलसी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बरेली – रामपुर एमएलसी प्रत्याशी कुंवर महाराज की जीत पर खुशी का इजहार किया।
भाजपाइयों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश तरक्की की और अग्रसर है।
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रदेश एक बार फिर भगवा रंग में रंग गया। एमएलसी चुनावों में 36 में से 33 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी का सूपड़ा ही साफ कर दिया। पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, दुष्यंत गंगवार, आराम सिंह, सुनील रस्तोगी, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नईम अहमद, राहुल गुप्ता, भानु प्रताप गंगवार, सुरेंद्र प्रताप, अरुण गंगवार, ज्ञानेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश, चेतराम आदि ने संजय कम्युनिटी हॉल पहुंचकर एमएलसी चुने गए कुंवर महाराज सिंह को फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
