डबल इंजन की सरकार फेल : अजय लल्लू

SHARE:

अजय लल्लू

शाहजहांपुर ।शहीद दिवस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने काकोरी कांड के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, और अशफाक उल्ला खां को नमन किया और शहीदों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अजय लल्लू ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। अजय लल्लू ने भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। लल्लू ने कहा कि हिंदू कभी डरता नहीं है बल्कि डटकर मुकाबला करता है। लेकिन हिंदुत्ववादी योगी आदित्यनाथ डरपोक हैं और वह संसद में फफक फफक कर रोते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी योगी डरते हैं और लड़ना नहीं जानते हैं लेकिन हिंदू डरता नहीं है बल्कि हिंदू अन्याय के खिलाफ लड़ना जानता है। लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। लल्लू ने कहा कि इस सरकार में आलोचना सुनने की आदत नहीं है। सरकार में बैठे लोग हिंदुत्ववादी हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार अजय मिश्रा टेनी को बचाना चाहती है। अजय लालू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सभी लोगों को बुलडोजर की धमकी देते हैं लेकिन योगी यह बताएं कि अजय मिश्रा टेनी के घर पर कब बुलडोजर चलेगा ? उन्होंने पूछा योगी जी क्या बुलडोजर भी देख करके चलाते हो ? दलित और पिछड़ों के घर पर बुलडोजर चलेगा लेकिन गृह राज्य मंत्री के घर पर बुलडोजर नहीं चलता। लल्लू ने कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पर बुलडोजर चलाने की योगी की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह हिंदुत्ववादी हैं और हिंदुत्ववादी डरते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा सपा और भाजपा दोनो नूरा कुश्ती का खेल खेल रहे हैं।

Advertisement

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!