बरेली पुलिस के एक सिपाही को सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सिपाही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को “सर आकिब पासा, जननायक, लेखक, दार्शनिक” बताते हुए कई विवादित पोस्ट साझा की थीं।
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी (आरमोरर) आकिब पासा ने 28 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विवादित पोस्ट डाली थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने इसे विभागीय आचार संहिता और सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन मानते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सीओ शिवम आशुतोष ने बताया कि सिपाही की पोस्ट से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 18



