सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस सतर्क, एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

SHARE:

 

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मंगलवार 5 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने कार्यक्रम स्थलों पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर ड्यूटी के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए।

 

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में लगे अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि वे पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। एसएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर सभी पुलिस कर्मियों को निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, सभी क्षेत्राधिकारी और बड़ी संख्या में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीआईपी ड्यूटी अत्यंत संवेदनशील होती है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!