मेले में गुम हुए मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

SHARE:

शीशगढ़। राममेढे के मेले में माता पिता से बिछड़े मासूम  को पुलिस ने कुछ ही घंटों परिजनों को ढूंढ कर बच्चे के पिता को सौंप दिया।इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया  कि जाम अंतरामपुर व शेरगढ़ बॉर्डर पर आयोजित राम मेढे के मेले में आज रविवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्चा लावारिस की हालत में रोता हुआ मिला।

 

मेले में तैनात मिशन शक्ति फेज 5 के मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार,महिला सिपाही शबनम एवं भावना शर्मा ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर बच्चा हरप्रीत पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम गहलुइया थाना शेरगढ़ को उसके पिता देवेन्द्र कुमार को सौंप दिया।

पिता को देखकर बच्चा उनसे चिपक गया।बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि पूजा करते समय बच्चा उनसे बिछड़ गया था।जिसे मेले में काफी खोजा मगर नहीं मिला। बाद में पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए हमें बच्चे से मिला दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!