दरोगा की दबंगई! रोड पर खड़ी बाइकों को गिराया, वीडियो वायरल

SHARE:

दरोगा पर कार्रवाई की तलवार लटकी

बरेली । वर्दी का रौब दिखाते हुए दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि भमोरा थाना क्षेत्र के दरोगा नरेंद्र राघव ने रोड किनारे खड़ी कई बाइकों को गिरा दिया जिससे वाहन स्वामियों को नुकसान हो गया । यही नहीं, उन्होंने बाइक सवारों से अभद्र भाषा में बात कर धमकाया भी।

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मामला तूल पकड़ गया। बताया जा रहा है कि घटना में कई बाइकों को नुकसान पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बरेली ने जांच सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपी है।

सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा का है। एक उपनिरीक्षक ने अनुचित और अव्यवहारिक तरीके से बाइकों को रोड से हटवाया है। इस तरह का व्यवहार पुलिस बल की अनुशासन और मर्यादा के विपरीत है।”

उन्होंने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और दोषी उपनिरीक्षक के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!