शीशगढ़।गाँव बंजरिया निवासी दो लोगों को पुलिस ने झगड़ा करते गिरफ्तार थाने लाकर शान्ति भंग में चालान कर दिया।दोनों लोग पिछले कुछ समय से एक दूसरे पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। गाँव बंजरिया निवासी सोनपाल सिंह और पंकज सिंह के बीच आज मंगलवार सुवह झगड़ा हो रहा था।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाकर वैधानिक कार्यवाही कर शान्ति भंग में चालान कर दिया।
बता दें कि गतदिनों सोनपाल सिंह ने पंकज सिंह के खिलाफ खेत में खड़े पेंड़ जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।उसके बाद दूसरे पक्ष के पंकज सिंह की भांजी ने सोनपाल सिंह पर रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।उसी रंजिश में आज दोनों झगड़ा कर रहे थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3