शीशगढ़। बुधवार को गांव जाफरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलीम नामक युवक ने पुलिस को फोन कर बताया कि गांव के ही आशिफ ने उससे मारपीट कर ढाई लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और तत्काल जांच शुरू कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों से जानकारी लेने और स्थिति की पड़ताल करने पर सामने आया कि मामला लूट का नहीं बल्कि आपसी कहासुनी और मारपीट का था।
जांच में लूट की बात झूठी साबित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। झूठी सूचना देने पर अलीम के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान किया गया।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी, यह केवल आपसी मारपीट का मामला था। झूठी सूचना फैलाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना सच्चाई के अफवाह न फैलाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
