पीएम मोदी ने  रामपुर की महिलाओं से मन की बात, महिलाओं ने पीएम की तारीफ

SHARE:

 

 

रामपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 102 वें एपिसोड में मुस्लिम महिलाओं से से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संतुलन से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की है। रामपुर की शहर विधानसभा एवं ललितपुर की जोखरा विधानसभा क्षेत्र की मुस्लिम महिलाएं उनके इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा बनी है। इस दौरान महिलाओं ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

 

 

रामपुर के रंगोली मंडप स्थित सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई थी ।तयशुदा समय पर प्रधानमंत्री लाइव प्रसारण के जरिए मुस्लिम महिलाओं से मुखातिब हुए और उनसे अपने मन की बात कही। यहां पर मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुना और कार्यक्रम के समापन के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली एवं शहर विधायक आकाश सक्सेना के द्वारा की गई थी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!