मथुरा
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा में इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस मथुरा के वरिष्ठ प्रबंधक करणसिंह ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से हम सभी जुड़कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हैं। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। यह रथ यात्रा मथुरा के 53 गांवों जिनसे होकर पाइपलाइन गुज़रती है उनमें स्वच्छता का संदेश देगी।
इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस मथुरा के प्रबंधक विपिन यादवने कहा कि भारत सरकार की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान साफ-सफाई की जाती है। जिससे स्वच्छता बरकरार रह सके। कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, जागरूकता फैलाने और स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अंकुर चौहान प्रचालन प्रबंधक, विपिन यादव प्रबंधक एवं डीपीएस स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
