बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पिकअप के ड्राइवर को हिरासत में लिया । जानकारी मुताबिक महिला रामश्री अपने गांव मुड़िया नवी बक्श से लभेदा चौराहे की तरफ जा रही थी तभी लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतिका के परिवार कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची ने कब्जे में लेने के साथ पिकअप गाडी को कब्जे में ले लिया।
सीओ बहेड़ी ने तेजवीर सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया नवी बक्श की 55 वर्षीय रामश्री को आज सुबह एक पिकअप गाड़ी मुड़िया नवी बक्श मार्ग पर टक्कर मार दी।, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए बहेड़ी सीएचसी ले गई , इसी दौरान महिला की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा मौके से पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3