बरेली/फरीदपुर। मोहर्रम के जुलूस के दौरान फरीदपुर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई ,जहां थाना क्षेत्र के गांव गौसगंज की नहर रोड से गुजरते समय एक ताजिया 20 फुट ऊंचाई के चलते हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आते ही ताजिए के ऊपरी हिस्से में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच निकले। स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा नुकसान टल गया।
प्रशासन की ओर से पहले ही ताजिया जुलूस के मार्गों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे और बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि हाईटेंशन लाइनों के आसपास सावधानी बरती जाए। इसके बावजूद आयोजन के दौरान यह गंभीर चूक सामने आई।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना जरूरी है। लापरवाही की यह एक छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी।
