बरेली, 15 अगस्त 2025।
सुबह से ही लोगों की भीड़ शिविर में जुटी रही। देशभक्ति के माहौल में स्वास्थ्य जागरूकता का यह संगम लोगों को खासा प्रभावित करता नजर आया।
इस आयोजन में स्थानीय पार्षद लईक रजा खान, रेहान, और गुड्डू भाई का विशेष सहयोग रहा। नेतृत्व सियासी मंच के प्रमुख वसीम मियां ने किया, जिनकी टीम में मोइन हसन खान, मुस्तफ़ा नूरी, शाहिद खान, फाजिल अंसारी, मिर्जा मुकर्रम बेग, भूरे भाई, और मेदांता के राहुल मैसी शामिल रहे।
शिविर के दौरान वसीम मियां ने प्रतिभागियों को विशेष सदस्यता कार्ड भी निःशुल्क वितरित किए। इस कार्ड से भविष्य में किसी भी प्रकार की जांच आधे मूल्य पर कराई जा सकेगी, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
सियासी मंच और मेदांता पैथ लैब ने इस शिविर के माध्यम से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाईं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देश सेवा का भाव भी मजबूत किया। स्थानीय निवासियों ने इसे “स्वतंत्रता दिवस पर मिला सबसे बड़ा तोहफा” बताते हुए आयोजकों की सराहना की।
