बरेली के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की अयोध्या में  लगेगी प्रदर्शनी 

SHARE:

 

बरेली।  सेलेक्शन पॉइंट  चौराहे पर शनिवार को  कलाकारों ने भगवान राम के सम्मान में पेंटिंग बनाने की शुरुआत करके  सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सुबह से ही 10 कलाकार भगवान राम  पेंटिंग तैयार कर रहे  है।  चौराहे से निकलने वाले लोग उनकी पेंटिंग देखकर खुश हो रहे है और उनके टैलेंट की तारीफ़ करते भी थक नहीं रहे है।

 

 

कलाकारों ने भगवान राम और उनके परम भक्त हनुमान के साथ अयोध्या नगरी  की भी शानदार तश्वीरें  बनाई है। डिग्निटी ऑफ लाइफ नाम की संस्था चलाने वाली रोशनी अग्रवाल ने बताया कि 10 कलाकार सुबह से  ही भगवान राम के अयोध्या में 22 जनवरी से विराजमान होने के सम्मान में पेंटिंग तैयार कर रहे है। इन तैयार   पेंटिंग की  22 जनवरी के बाद किसी भी दिन अयोध्या में प्रदर्शनी होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!