बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बडोरा निवासी युवक की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र आनंद पाल के रूप में हुई है।
मृतक भूपेंद्र सिंह मोटर साइकिल से जा रहा था, तभी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया और उसके पहिए के नीचे आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को सरकारी अस्पताल लाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।भूपेंद्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के शव को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है
कोतवाल संजय तोमर बहेड़ी
