मतदाता दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,

SHARE:

बहेड़ी। राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल स्कूली बच्चे मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है। सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनवाएं। उन्होने कहा मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली मे अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बनवा सकें।

 

सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चे मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे।। तहसील परिसर से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली मेन नैनीताल रोड सहित नगर के मुख्य स्थानों पर घूमी। रैली में शामिल स्कूली बच्चे मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए तरह तरह के स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस मौके पर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, , बहेड़ी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, , अशोक गंगावर, महेश शर्मा ,धर्मेंद्र कुमार, दिनेश राठौर, समेत स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!