शीशगढ़।शारदीय नवरात्र के नौवे दिन कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में माँ के भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना व हवन कराकर कन्याओ का विशेष पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।साधको ने पाप की मुक्ती के लिए माँ की साधना की।
मंदिरों में नवमी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी।जहाँ भक्तों ने पूजा अर्चना कर फल,माता की चुनरी,नारियल और मिठाई का प्रसाद चढ़ाया।भोर से ही जय माता की,दुर्गा माता की जय जयकार की गई।बुधवार को माँ दुर्गा के नौवे स्वरूप सिद्दीदात्री की बड़े ही भाव से भक्तों ने पूजा अर्चना की।उपवास रखने बाले भक्तों ने अपने अपने घरों में हवन कराकर कन्या पूजन कर माँ को भोग लगाकर उपवास खोला।

Author: newsvoxindia
Post Views: 43