शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, बारिश के बीच किया जलाभिषेक, कांवड़ियों की भीड़ से गुलजार हुए नाथ मंदिर
बरेली।सावन के चौथे सोमवार की सुबह बरेली के लोगों के लिए खास बन गई। तड़के सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने जहां मौसम को ठंडक दी, वहीं शिवभक्तों के उत्साह में भी इज़ाफा कर दिया।
शहर के विभिन्न इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने एक ओर जहां भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी ले आई। इसे फसल के लिए अमृत वर्षा के रूप में देखा जा रहा है।
शिवालयों में जलाभिषेक, बारिश में भीगते रहे भक्त
बारिश के बीच श्रद्धालु भीगे बदन और गीली पगडंडियों पर चलते हुए बरेली के प्रमुख शिव मंदिरों की ओर बढ़ते रहे।शिवभक्तों ने नाथ नगरी के मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जल, बेलपत्र, दूध और गंगाजल से अभिषेक किया।
सावन की शिवभक्ति और मौसम की नमी ने मिलकर शहर को एक अद्भुत आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
नाथ मंदिरों में जुटी कांवड़ियों की भीड़
शहर के नाथ मंदिरों, खासकर त्रिलोकनाथ, भूतनाथ और अर्धनाथ मंदिरों में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
शिवभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कांवड़ यात्री हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ मंदिरों की ओर बढ़ रहे हैं।
भक्ति और मौसम ने मिलकर रचाया अद्भुत संगम
बारिश और भक्ति के इस संयोग ने सावन के सोमवार को और भी खास बना दिया।जहाँ एक ओर किसानों के लिए ये वर्षा वरदान बनी, वहीं दूसरी ओर भक्तों ने इसे शिव का आशीर्वाद माना।शहर के कई इलाकों में जलभराव जरूर हुआ, लेकिन श्रद्धालु बिना रुके शिवालयों की ओर बढ़ते रहे।
