दिल्ली : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर बाल दिवस के मौके पर मीडियाकर्मी संजय कनौजिया के बेटी समीक्षा को मिलने का मौका मिला। इस दौरान समीक्षा को राष्ट्रपति भवन को भी देखने का मौका मिला। मिली जानकारी के मुताबिक 14 november को बाल दिवस पर महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने जयपुरिया स्कूल के तीन स्कूली बच्चों को मिलने को बुलाया ।
इस दौरान महामहिम ने स्कूली बच्चों से बातचीत की। इसी दौरान जयपुरिया की छात्रा समीक्षा को महामहिम से हाथ मिलाने का मौका मिला। समीक्षा ने महामहिम से बातचीत करने के दौरान कहा कि आप के हाथ मेरी अम्मा (दादी )की तरह soft और मुलायम हैं। यह सुनकर महामहिम हंसने लगी . उन्होंने समीक्षा को अपना आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुनील निरंजन जेम्स , अब्दुल समद भी मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20