शफीकुर्रहमान वर्क के निधन पर आई एम सी कार्यालय पर की गई मगफिरत की दुआ

SHARE:

आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान पहुंचे संभल

बरेली।  सपा से मौजूदा सांसद शफीकुर रहमान के निधन पर आई एम सी कार्यालय पर शोक व्यक्त किया गया इस मौके पर तिलावत ए कुरान के बाद मरहूम की मगफिरत की दुआ की गई  ।  आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा के शफीकुर्रहमान  नेक और इबादत गुजार इंसान के साथ साथ मुल्क और मिल्लत के सच्चे हमदर्द थे उनका इस तरह जाना मुल्क और मिल्लत का बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।   मौलाना ने कहा के  आई एम सी की स्थापना पर  शफीकुर्रहमान साहब को पहला प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था उन्होंने लगन और मेहनत के साथ आई एम सी के लिए काम किया था सपा में जाने के बाद भी उनसे हमारे पारिवारिक रिश्ते कायम थे जब भी उन से मुलाक़ात होती तो उम्र और कमजोरी के बाद भी शफीकुर्रहमान साहब बड़ी गर्म जोशी से मिलते और मुल्क,मिल्लत,के मौजूदा हालात और बेहतरी के लिए चर्चा करते थे।  आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब ख़बर मिलते ही संभल रवाना हो गए
कार्यालय पर हुई दुआ में  डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान, मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग,मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी,सलीम खान,तकदीरुल हसन,,फरहत खान,जावेद खान,साजिद सकलेनी,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!