आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन पारिवारिक सुख एवं सौभाग्य में वृद्धि होगी शत्रु एवं विरोधी शांत होकर समझौता करेंगे।
वृष, आज के दिन यात्रा करने से बचे अपने कार्य के प्रति लगन शील रहे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन, आज के दिन सावधानी से कार्य को करें लोग आपकी अनावश्यक आलोचना भी कर सकते हैं व्यर्थ में धन ना खर्च करें।
कर्क, आज के दिन राजकीय तथा न्यायालय संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।
सिंह, आज के दिन वाद विवाद से दूर ही रहने का प्रयास करें अन्यथा अपमान सहना पड़ सकता है।
कन्या, आज के दिन भूमि भवन वाहन तथा भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
तुला, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे विवादित कार्यों से दूर रहना ही उत्तम है।
वृश्चिक, आज के दिन न्यायालय संबंधी कार्यों में वृद्धि होगी सफलता मिलेगी बौद्धिक क्षमता एवं कार्य दक्षता दोनों में वृद्धि होगी।
धनु, आज के दिन राजकीय एवं न्यायालय संबंधित कार्यों में विलंब होगा जिससे मन अशांत रहेगा।
मकर, आज के दिन परिवार में आनंद बना रहेगा व्यापार में वृद्धि होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कुंभ, आज के दिन परिश्रम के अनुकूल फल नहीं प्राप्त होगा परिजनों का भी पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा।
मीन, आज के दिन परिवार में सामंजस बनाकर रखें अन्यथा वाद विवाद बन सकता है कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करें।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पिंगल नाम संवत्सर
फाल्गुन मास
कृष्ण पक्ष:
16 फरवरी 2025
दिन रविवार
चतुर्थी तिथि
राहु काल सायं 4:30 से 6:00 तक
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 10:30 से 12:00 तक
शुभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक
