दहेज में दो लाख न मिलने पर विवाहिता को दुधमुंहे बच्चे से अलग कर घर से निकाला

SHARE:

पति समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

भोजीपुरा। दहेजलोभियों की हैवानियत का मामला सामने आया है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष ने विवाहिता से दहेज में दो लाख रुपये की मांग की। रकम न मिलने पर उसे दुधमुंहे बच्चे से अलग कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फतेहगंज पश्चिमी निवासी युवती की वर्ष 2023 में भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि पति अक्सर मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता और अप्राकृतिक संबंध बनाता था। साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था।

विवाहिता ने 26 नवंबर 2024 को एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बावजूद उसका उत्पीड़न जारी रहा। हाल ही में ननद की शादी तय होने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई। जन्माष्टमी पर जब मायके से भाई उसे लेने पहुंचा तो ससुराल वालों ने भेजने से इनकार कर दिया।

25 अगस्त को पीड़िता ने फोन पर पिता को सारी आपबीती बताई। उसी दिन मायके वाले उसे लेने पहुंचे तो ससुराल पक्ष ने उनके साथ भी बदसलूकी की और विवाहिता को दुधमुंहे बच्चे से अलग कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि धमकी दी गई कि अगर दो लाख रुपये लेकर नहीं आई तो बेटे को टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख देंगे और रोज मायके भेजेंगे।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति जय सिंह, सास पुष्पा देवी, ससुर महेंद्र पाल, देवर जयप्रकाश, तईया ससुर व ममिया ससुर ज्ञानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है, कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!