गायत्री शक्तिपीठ आंवला पर गुरु पूर्णिमा पर्व समारोह हुआ सम्पन्न

SHARE:

आंवला। गायत्री शक्तिपीठ आंवला पर गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा गुरु ब्रह्मा की तरह से संरक्षक है बिष्णु की तरह से पोषक है और शिव की तरह से अनिति पाखंड का विनाश करते हैं गुरु सत्ता का सानिध्य पाकर अनगढ़ भी सुगम हो जाता है जिसने भी गुरु की शरण पाई वो निहाल हो गया। उसका जीवन ही बदल गया।राम कृष्ण बुद्ध के जीवन में विकास गुरु के सानिध्य के कारण ही हुआ।
कार्यक्रम में रामजी मल, मुन्ना लाल, चिरौंजी लाल, अजय, टिंकू, विनोद, अभयेन्द, दिनेश बिहारी सक्सेना, प्रखर, प्रज्ञा आदि ने भाग लिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!