लीभीत : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नरमू शाखा पीलीभीत के कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू की गई।इस दौरान एआईआरएफ के आह्वान पर केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी।कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार यादव ने की।प्रदर्शन में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने कहा नौजवान कर्मचारियों के भविष्य कों बचाने के लिए सांकेतिक भूख हड़ताल आयोजित की गई है भारत सरकार बार -बार आह्वान पर भी पुरानी पेंशन लागू नहीं कर रही है।
Advertisement
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनई रेलवे मजदूर यूनियन पीलीभीत के सचिव राजकुमार शर्मा, कर्मचारी संयुक्त परिषद के हरिओम चौधरी, सिंचाई विभाग के अशोक कुमार,मोहम्मद अतर, सदाकत उल्लाह,हरिवंश राणा अर्जुन,मुस्तक़ीम अब्बास, ताराचंद,तेजपाल रमेश, कमलेश कुमार,जमुना प्रसाद, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार,पीके चतुर्वेदी, राजेश सिंह,रोहित कुमार, इमरान शाह समेत अन्य घटक संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2