बरेली। सावन माह में कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए पीस कमेटी ऑफ़ इंडिया ने मोहल्ला जोगी नवादा में एक स्वागत शिविर का आयोजन कर कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिविर का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम इकबाल और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शाजिया साहद ने किया। टीम ने शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा की, उन्हें शीतल जल वितरित किया और उनके लिए आराम की व्यवस्था की। यह आयोजन ना सिर्फ़ सेवा का भाव दर्शाता है, बल्कि धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल भी बना।
कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मनमोहन सिंह तनेजा, मोहम्मद कासिम, डॉ. सैयद शहाबुद्दीन, डॉ. सलीम अंसारी, अशोक श्रीमाली, रोहित अग्रवाल, शुभम रस्तोगी, शाज़िया गौस, साद हुसैन, मास्टर इश्तियाक अहमद उर्फ धरती पकड़, बबलू मास्टर और नदीम अंसारी आदि शामिल रहे।
पीस कमेटी ऑफ़ इंडिया की यह पहल एकता, शांति और आपसी समझ को मज़बूती देने वाला कदम है। संगठन लगातार ऐसे कार्यों के माध्यम से क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और इंसानियत का संदेश दे रहा है.
