बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को सड़क हादसे में घायल पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक बड़रई कुयां के रहने वाले कैलाश चंद्र साहू pwd में ड्राइवर के पद पर थे । वह अपनी ड्यूटी बरेली से करके अपने गांव बड़रई जा रहे थे इसी दौरान रामगंगा तिराहे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस ने कैलास चंद्र साहू को सुभाष नगर के मेधांश अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कैलास की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कैलाश अपने पीछे पत्नी , तीन बेटे सहित एक बेटी को पीछे छोड़ गए है। सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाने की भी कोशिश की जा रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2