आईएनसी अप्रूवल न मिलने से भड़के नर्सिंग छात्र, मेन गेट पर जड़ा ताला, घंटों हंगामा

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।राजश्री मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों ने सोमवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब आईएनसी (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) से अप्रूवल न मिलने की जानकारी सामने आई। छात्रों ने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने मान्यता होने का दावा किया था, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी अप्रूवल नहीं मिला।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि एडमिशन के वक्त कॉलेज ने 15 अगस्त तक अप्रूवल मिलने की बात कही थी। बाद में तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से लिखित आश्वासन मांगा कि यदि तय समय तक अप्रूवल नहीं मिला तो करीब डेढ़ लाख रुपए फीस और जमा किए गए सभी दस्तावेज वापस किए जाएंगे। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकी लिखित गारंटी देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद छात्रों ने दो टूक कहा कि जब तक लिखकर नहीं दिया जाएगा, धरना जारी रहेगा।

तालाबंदी के दौरान छात्रों ने केवल गंभीर मरीजों के वाहनों को ही अंदर जाने दिया। अन्य तीमारदार वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा। करीब 11 बजे एमएसडब्ल्यू पी. सिंह और नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य गौरव प्रताप सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिल जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कॉलेज ने अप्रैल में ही सारा डेटा अपलोड कर दिया था और छात्रों को किसी ने गुमराह किया है।

कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद छात्र लिखित आश्वासन पर अड़े रहे और धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। हालांकि बाद में कार्यालय अधीक्षक नरेश सक्सेना ने बताया कि बातचीत के बाद छात्रों को शांत कराया गया और धरना समाप्त करा दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!