बरेली । निषाद पार्टी ने पूर्व सांसद फूलन देवी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही अपमान करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी बरेली को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है ।
इस मौके पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल ता प्रसाद ने बताया कि हम निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी” की ओर ये माँग करते हैं की डॉ. आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी ग्राम सभा भीठारा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश ने मछुआ समाज से आने वाली हमारी गौरव, बेटी, महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल मॉडल, आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत, सामाजिक न्याय की प्रतीक, स्व. मा. पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स- X) के माध्यम से गंदी व भद्दी गालियां व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।
उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को बोलने से देश व प्रदेश में बसने वाले मछुआ समाज (निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर) समेत अन्य सभी पिछड़ी व वंचित समाज व महिलाओं में काफी आक्रोश है, जिससे हमारी भावनायें आहत हुई है ।
यह कृत्य अतिनिन्दनीय है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी’ इसका पुरजोर विरोध करती है, निषाद पार्टी की जिला कमेटी आपसे उक्त किए गए कृत्य पर प्रथम दृष्टयत्ता रिपोर्ट दर्ज कर, उचित कार्रवाई करने की माँग करती है। ज्ञापन देने वालों में रामपाल सिंह , राम नरेश ,धर्मपाल कश्यप ,धर्मपाल कश्यप ,रमेश चंद्र कश्यप ,लालता प्रसाद कश्यप ,ओमकार कश्यप ,हेमंत कश्यप ,बबली कश्यप ,विलापती कश्यप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Views: 4
निषाद पार्टी ने फूलनदेवी के अपमान का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग
newsvoxindia
FOLLOW US:
SHARE:
Author: newsvoxindia
शादी से लौटे तो टूटा पड़ा था ताला, लाखों के जेवर और दो लाख की नकदी चोरी
मौलाना शाहबुद्दीन ने आतंकवाद पर साधा निशाना बोले पहलगाम घटना कायराना
“सीखने की कोई उम्र नहीं होती” — सुखदेव महाराज ने M.A. इंग्लिश की परीक्षा देकर कहावत को कर दिखाया सच
चलती डस्टर गाड़ी बनी आग का गोला, टोल प्लाजा पर मचा हड़कंप
New E-paper