खबर कॉम्पैक्ट : पुलिस लाइन में मिलेगा हरा भरा कबाब , खुला पुलिसकर्मियों के लिये खास कैफे,

SHARE:

बरेली की पुलिस लाइन में खुला खास कैफे
कैफे में हराभरा कबाब भी मिलेगा पुलिसकर्मियों को खाने को
कैफे की दीवार पर पुलिस की बनी जीप बड़ा रही है शोभा  
बरेली  : आपने हरा भरा कबाब खाया,शमी कबाब खाया होगा लेकिन अब यह कबाब  किसी पुलिस स्टेशन में नहीं बल्कि बरेली पुलिस लाइन में खुलें कॉप्स कार्नर कैफ़े पर खाने को मिलेगा। पुलिसकर्मियों के लिए यह खास कैफे तैयार किया गया है। यहां कोई भी शख्स आकर यहां के भोजन का आनंद लें सकता हैं। हालांकि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रखते हुए कैफे में पौष्टिक खाना खिलाया जाता हैं। भोजन करने और बैठने की व्यवस्था भी सुगम हैं फाइव स्टार होटल की तरह बने इस कैफे की सुंदरता देखते ही मन मोह लेने वाली है। दीवार पर लगी पुलिस की जीप की शक़्ल का हिस्सा अलग ही सुंदरता बिखेर रहा हैं।सुंदर डायनिंग हॉल भी बनाया गया है। उसी में किचन हैं जिसमें मेनू के हिसाब से आप जिस व्यंजन के शौक़ीन हैं ऑडर करके उस खाने का मज़ा लें सकते हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!