बहेड़ी/शेरगढ़। शाही–शेरगढ़ मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी को बाइक से गिराकर तमंचे की नोक पर करीब आठ लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूट ली। घटना में व्यापारी के साथ मारपीट के अलावा बचाने पहुंचे एक ग्रामीण को भी बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया। हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में भारी दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी की नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में सर्राफा की दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह दुकान बंद कर बाइक से शाही लौट रहे थे। इसी दौरान कुडका भट्टा के पास दो बाइक पर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से धक्का मारकर उनकी बाइक गिरा दी।
बदमाशों ने तमंचे की बटों से व्यापारी की पिटाई करते हुए उनका बैग लूट लिया। सुभाष रस्तोगी के अनुसार बैग में 27 हजार रुपये नकद और लगभग आठ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण थे।व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर कुडका गांव निवासी शेर सिंह मदद के लिए दौड़े तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मौके पर व्यापारी की गिरी बाइक के पास एक जिंदा कारतूस भी मिला।
बताया गया कि घटना की सूचना शाही और शेरगढ़ थाना पुलिस को दी गई। शाही पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंच गई, लेकिन क्षेत्र अंतर्गत होने के बावजूद शेरगढ़ पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। देरी को लेकर व्यापारी और परिजनों में आक्रोश देखने को मिला।
दिनदहाड़े मुख्य मार्ग पर हुई इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खास बात यह कि जिस समय यह लूट हुई, उसी समय नगरिया सोबरनी का साप्ताहिक बाजार भी लगा हुआ था और सड़क पर भीड़-भाड़ थी। इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।



