हनुमत धाम क्षेत्र में खन्नौत नदी किनारे हुआ रेस्क्यू अभ्यास, तमाम विभागों ने निभाई अपनी भूमिका
शाहजहांपुर। पिछले साल आई बाढ़ की भयावहता को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने इस बार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में हनुमत धाम क्षेत्र स्थित खन्नौत नदी के किनारे बाढ़ प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में मेरठ से आई एनडीआरएफ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में तत्काल और समन्वित प्रतिक्रिया देना, बचाव कार्यों में उपकरणों की दक्षता परखना और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना था।
इस अभ्यास में एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जल निगम सहित कई विभागों ने भाग लिया। टीमों ने आपसी सहयोग से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, प्राथमिक उपचार देने और राहत पहुंचाने की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा।
ड्रिल के दौरान रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट, रस्सियां, सायरन युक्त वाहन और अन्य आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए बाढ़ से घिरे लोगों को निकालने और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रायोगिक अभ्यास किया गया।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल से आपदा प्रबंधन को लेकर न केवल तैयारी मजबूत होती है बल्कि आम जनमानस में भी सजगता और विश्वास का संचार होता है।




