शीशगढ़। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में एन.डी. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मानपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखा। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत जबकि 10वीं कक्षा का परिणाम 99 प्रतिशत रहा। परिणाम घोषित होते ही छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स:
- पलक यादव (पुत्री रीमा देवी) – 93% (स्कूल टॉपर)
- अर्पित गंगवार (पुत्र ओमकार) – 81.6% (द्वितीय स्थान)
- लम्हा खान (पुत्र आरिफ खान) – 79.4% (तृतीय स्थान)
- सुजैन (पुत्र समीम अहमद) – 79%
- पवन कुमार (पुत्र प्रेम सिंह) – 73%
कक्षा 10वीं के टॉपर्स:
- साक्षी (पुत्री गजेंद्र पाल) – 85% (स्कूल टॉपर)
- मोहम्मद फहीम (पुत्र अमीर अहमद) – 83% (द्वितीय स्थान)
- अंजला कमर (पुत्री कमरुज्ज़मा) – 82.8% (तृतीय स्थान)
- अक्सा कोहिनूर (पुत्री शकील अहमद) – 82.6%
- समीर (पुत्र इरशाद अहमद) – 80%
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक डॉ. धर्म सिंह ने सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों की सफलता को शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम बताया।
एन.डी. एकेडमी के इस शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश गया है और विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
यदि चाहें तो इसके साथ हैशटैग्स या सोशल मीडिया के लिए कैप्शन भी तैयार किया जा सकता है।




