किशोरी को रास्ते में रोकर युवक ने की छेड़छाड़ ,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। घर से बैंक जा रही किशोरी को रास्ते मे उसके आगे दूसरे समाज के युवक ने बाइक लगाकर रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीछे से आ रहे किशोरी के भाई के द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Advertisement

किशोरी के चाचा के द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले इलाके के एक गाँब की किशोरी कस्बा में मौजूद एक बैंक से रुपये निकलने जा रही थी। सुवह करीब 10 बजे वह रास्ते मे पढ़ने वाले गाँब में पहुँची तो दूसरे समाज के  गाँब के एक युवक ने किशोरी के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। जबरजस्ती उसे बाइक पर बैठाने लगा। उसी दौरान पीछे से किशोरी के भाई आ गया। उसने शोहदे को ललकारा तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। किशोरी के चाचा ने थाना जाकर शोहदे के खिलाफ तहरीर दी।जिसकी जांच में घटना सही पाए जाने पर दो दिन बाद  पुलिस ने शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!