आचार्य सत्यम शुक्ला,
दैनिक राशिफल ।। 10 जुलाई 2024
मेष, आज के दिन प्रेम संबंध में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. प्रेमीजन की मूल भावनाओं को समझने का प्रयास करें।
वृषभ, आज के दिन पारिवारिक दायित्व का भली भांति निर्वहन करें. पति-पत्नी के मध्य सामान्य रूप से तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में विवाद की स्थिति रहेगी. तनाव से बचने की कोशिश करें।
मिथुन,आज के दिन प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. प्रेम संबंधों में अफवाहों से बचें. एक दूसरे पर विश्वास की भावना बनाए रखें. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क , आज के दिन प्रेम संबंधों में लंबे समय से उलझी समस्या सुलझेंगी. परस्पर प्रेम सौहार्द पड़ेगा. दांपत्य जीवन में दांपत्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते है।
सिंह , आज के दिन दांपत्य जीवन में कोई सुखद घटना घट सकती है. जीवन साथी से संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जिससे आपके मन खुशियों से भरा रहेगा।
कन्या ,आज के दिन आपकी आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि होगी. कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आप भावुक हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में नया मोड़ आ सकता है।
तुला,आज के दिन प्रेम संबंधों में एकदम नया मोड़ आ सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो सकते है. और वार्ता आरंभ हो सकती है. जिससे आपको बेहद खुशी का अनुभव होगा. दांपत्य जीवन मे ससुराल पक्ष से बढ़ते हस्तक्षेप के कारण आपको घुटन एवं तनाव का अनुभव होगा
वृश्चिक,आज के दिन प्रेम संबंधों में असमंजस जैसी स्थिति रहेगी. अपने साथी की बातों को ध्यान से सुने. उनकी भावनाओं का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में दांपत्य सुख में कमी का आभास होगा
धनु , आज के दिन प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. एक दूसरे के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. प्रेस संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच दांपत्य सहयोग बढ़ेगा. पारिवारिक सदस्यों की समस्या कम होगी।
मकर ,आज के दिन प्रेम संबंधों में नया सकारात्मक मोड़ आ सकता है. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. साथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य दांपत्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी।
कुंभ आज के दिन किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. जिससे आपको भारी खुशी होगी. पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. शांतिपूर्वक विवादों को सुलझाएं।
मीन आज के दिन प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आई दूरियां समाप्त होगी. प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप से बचें. अपने साथी की भावनाओं को समझें. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा संयम से काम लेना होगा इस दिशा में जल्दबाजी भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकती है.।