News Vox India
नेशनलशहर

धनु राशि के जातक रखे अपना वाणी पर संयम ,जाने सभी अपना दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 11 अक्टूबर 2024

Advertisement

आचार्य सत्यम शुक्ला

 

मेष, आज के दिन आपके विरोधी आपसे समझौता करने का प्रयास करेंगे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

वृष, आज के दिन रूके हुए कार्य संपन्न होंगे नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं जिसके लिए समय उत्तम है।

मिथुन, आज के दिन अपने मित्रों के साथ बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं व्यापार में लाभ होगा।

कर्क, आज के दिन विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

सिंह, आज के दिन आपके व्यापार में कुछ लोग धोखा करने का प्रयास कर सकते हैं विवेक पूर्वक कार्य को करें

कन्या, आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है कुछ मित्रों के सहयोग से व्यापार में लाभ हो सकता है।

 

तुला, आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी

वृश्चिक, आज के दिन स्वास्थ्य कुछ काम अच्छा रहेगा कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।

धनु, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें वाद विवाद से दूर रहें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।

मकर, आज के दिन किसी अच्छे मित्र के साथ पार्टनर शिप में कोई नया व्यापार शुरू करने का विचार मन में आ सकता है।

कुंभ, आज के दिन अपने बिजनेस के लिए बाहर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं जिसमे लाभ होगा।

मीन, आज के दिन अपने कार्य को शांतिपूर्वक करना है किसी से भी उलझना नहीं है अन्यथा परेशानी आपकी बढ़ सकती है।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्वनी मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
11 अक्टूबर 2024
दिन शुक्रवार
अष्टमी तिथि प्रातः 6:38 तक आगे नवमी तिथि लग जाएगी।

पर्व, महाष्टमी व्रत महानवमी व्रत आज ही के दिन किया जाएगा
आज के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी ,इनको अनेक प्रकार के पुष्प अनेक प्रकार के फल मिष्ठान का भोग लगाए और अपनी प्रार्थना करें सकल कार्य को माता सिद्धिदात्री सिद्ध कर देती हैं वरदान प्रदान करती हैं।

Related posts

देखिये यह पंचांग , आपके लिए हो सकता है मददगार

newsvoxindia

रज़वी परचम से होगा उर्से रज़वी का आगाज़, कल से शहर में उमड़ेगा जनसैलाब,

newsvoxindia

तीन रोज़ उर्स मुर्तजा  हुसैन मोती मिया निज़ामी  का हुआ आगाज  ,

newsvoxindia

Leave a Comment